Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:34 PM IST
भारतीय वायुसेना का एएन ३२ विमान आज दुरघटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचा। भारतीय वायु सेना (IAF) एएन-३२ ने मुंबई एयरपोर्ट से प्रस्थान करते समय २७ रनवे को पार कर गया। गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर समने नहीं आई है। एयरफोर्स के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट के रनवे संख्या २७ से उड़ान भरते समय भारतीय वायुसेना का विमान मंगलवार रात ११ बजकर ३९ मिनट पर एयरपोर्ट को पार कर गया। जिसके बाद से रनवे संख्या २७ को विमानों के परिचालन के लिए बंद कर दिया गया।
इससे पहले २५ अप्रैल को अंबाला कैंट के पास उड़ान भर रहे भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान में तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रिहायशी क्षेत्र से दूर खेतों में ड्रॉप टैंक गिराकर विमान को क्रैश होने से बचा लिया था। इसके कुछ क्षणों बाद ही विमान एयरफोर्स स्टेशन में सुरक्षित लैंड कर गया।
...