भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, उड़ान भरते समय विमान रनवे पर फिसला

Tuesday, Feb 25, 2025 | Last Update : 04:32 PM IST


भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा, उड़ान भरते समय विमान रनवे पर फिसला

भारतीय वायु सेना (IAF) एएन -३२ ने मुंबई एयरपोर्ट से उडान भरते समय २७ रनवे को पार कर गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
May 8, 2019, 10:16 am ISTNationAazad Staff
Indain Airforce
  Indain Airforce

भारतीय वायुसेना का एएन ३२ विमान आज दुरघटनाग्रस्त होने से बाल बाल बचा। भारतीय वायु सेना (IAF) एएन-३२  ने मुंबई एयरपोर्ट से प्रस्थान करते समय २७ रनवे को पार कर गया। गनीमत रही की इस हादसे में किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर समने नहीं आई  है। एयरफोर्स के अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, मुंबई एयरपोर्ट के रनवे संख्या २७ से उड़ान भरते समय भारतीय वायुसेना का विमान मंगलवार रात ११ बजकर ३९ मिनट पर एयरपोर्ट को पार कर गया। जिसके बाद से रनवे संख्या २७ को विमानों के परिचालन के लिए बंद कर दिया गया।

इससे पहले २५ अप्रैल को अंबाला कैंट के पास उड़ान भर रहे भारतीय वायुसेना के जगुआर विमान में तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए  रिहायशी क्षेत्र से दूर खेतों में ड्रॉप टैंक गिराकर विमान को क्रैश होने से बचा लिया था। इसके कुछ क्षणों बाद ही विमान एयरफोर्स स्टेशन में सुरक्षित लैंड कर गया।

...

Featured Videos!