Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 06:29 PM IST
एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में भारत का मलेशिया के साथ मुकाबला ड्रॉ हो गया है। दोनों ही टीमें एक-दूसरे पर गोल करने में असमर्थ रहीं। अभी तक मुकाबले में भारत ने पांच मुकाबलों में दस अंक के साथ तालिका पर शीर्ष स्थान पर है। वहीं अबतक के मुकाबलों में मलेशिया के अंक भी भारत के समान ही हैं लेकिन गोल अंतर के मामले में वह भारत से पीछे है। भारत ने इस टूर्नामेंट में 23 गोल किए है।
हालांकि, भारत और मलेशिया दोनों सेमीफाइनल में पहुंच गए। मलयेशिया की टीम अंतिम चार में पहुंच गई है। उसके भी तीन जीत और एक ड्रॉ के साथ दस अंक हैं। इससे पहले भारत ने रविवार देर रात खेले गए अपने तीसरे राउंड-रोबिन मैच में जापान को 9-0 से हराया, इस मैच में मंदीप सिंह ने अपनी हैट्रिक भी बनाई।
पांचवीं रैंकिंग की भारतीय टीम और 13वीं रैंकिंग की मलयेशियाई टीम के बीच काटे की टक्कर देखने को मिली थी। मलयेशिया की टीम ने जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भारत को सडेन डेथ में पराजित किया था। भारतीय टीम मौके गंवाने के कारण उस हार का बदला नहीं चुका सकी।
लगातार चौथे मैच में भारत ने दस अंको के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। भारत ने अभी तक 4 में से 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है पूल में भारत 10 पॉइंट के साथ टॉप पर है, जबकि मलेशिया टीम के भी 10 पॉइंट हैं, लेकिन वह गोल अंतर के हिसाब से दूसरे नंबर पर है। बता दें कि भारत इस टूर्नामेंट का अपना 5वां मुकाबला 24 अक्टूबर को दक्षिण कोरिया के खिलाफ खेलेगा।
...