Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 07:25 AM IST
उत्तर रेलवे कल से यानी की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 300 से भी ज्यादा ट्रेनों के समय में बदलाव करने जा रही है। नई समय सारणी के मुताबिक तकरीबन, 57 ट्रेनों के प्रस्थान का समय मौजूदा समय से पहले जबकि 58 ट्रेनों का समय मौजूदा समय से आगे बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा 102 ट्रेनों के आगमन का समय मौजूदा समय से पहले और 84 ट्रेनों का आगे बढ़ाया जाएगा।
शताब्दी एक्सप्रेस का समय सुबह 5 बजे से बदलकर 4:55 कर दिया गया है। हमसफर एक्सप्रेस का समय जो 8 बजकर 30 मिनट का था वो 8 बजकर 25 मिनट किया गया है। हिमाचल एक्सप्रेस की बात करें तो इसका समय जो10 बजकर 55 मिनट था इसे बदलकर 10 बजकर 50 मिनट कर दिया गया है । वहीं लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का समय शाम 6 बजकर 45 मिनट से बदलकर 6 बजकर 30 मिनट कर दिया गया है। गरीब रथ एसी एक्सप्रेस का समय आनंद विहार से रात 8 बजकर 55 मिनट से बदलकर 8 बजकर 40 मिनट कर दिया गया है। इसी तरह कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। यात्री यात्रा करने से पहले रेलवे द्वारा जारी नई समय सारिणी देख लें।
...