भारत-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट मैच की तैयारी जोरों पर

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 08:48 AM IST


भारत-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट मैच के टिकट की बिक्री कल से शुरु

भारत-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट मैच के टिकट की बिक्री कल से शुरु
Oct 11, 2017, 5:12 pm ISTNationAazad Staff
Cicket match
  Cicket match

भारत और न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट की तैयारियां शुरु हो गई है। ये मैच २९ अक्टूबर को कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जाना है इस मैच के लिए गुरुवार को टिकटों की बिक्री शुरू कर दिए जाएंगे।

टिकट की शुरुआत ६००० रुपए से लेकर ३०० रुपए तक है। क्रिकेट से जुड़ी सारी तैयारियों को दीपावली तक पूरा कर दिया जाएगा। टिकट को ६ कैटेगरी में रखा गया है जिसकी अलग अलग कीमत है। वीआईपी पैवेलियन टिकट की कीमत ६००० रुपए है।

६००० पैवेलियन बालकनी का टिकट ५००० पैवेलियन बालकनी ए का टिकट भी ५००० पैवेलियन ग्राउंड का टिकट ३००० डी चेयर्स का टिकट २५००, सी बालकनी का टिकट १८०० रुपए, सी स्टॉल का टिकट १३०० रुपए, ई पब्लिक गैलरी का टिकट ५०० बी जनरल तथा बी महिला का टिकट ३०० रुपए का होगा।

टीम के खिलाड़ियों के ठहरने के लिए शहर के पंचसितारा होटल के ९० कमरों की बुकिंग भी कर दी गई है।

...

Featured Videos!