Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 11:32 AM IST
भारत और इजराईल के बीच लंबे समय से सहयोग चला आ रहा है। इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू भारत दौरे पर है। इस दौरान प्रधानमंत्री नेतन्याहू भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सोमवार को कई मुद्दों पर बात करेंगे। नेतन्याहू का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इजरायल की यात्रा करने के महज छह महीने बाद हो रहा है।
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते है जिनमें से कृषी, साइबर सिक्योरिटी, निवेशकों को बढ़ावा देने और सुरक्षा देने का समझौता होगा। इसके साथ ही फिल्मों की शूटिंग को प्रोत्साहन देने को लेकर भी समझौता करेंगे। इस चर्चा में आतंकवाद के खिलाफ भी संयुक्त बयान जारी किया जा सकते है। वैसे दोनों देश हमेशा आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक स्वर में बोलते रहे हैं।
इससे दोनों देशों के बीच 25 साल के कूटनीतिक संबंध को मजबूती मिलेगी। अपने देश से उड़ान भरने से पहले नेतन्याहू ने कहा था, "हम इजरायल और इस महत्वपूर्ण विश्व शक्ति (भारत) के साथ संबंधों को मजबूत कर रहे हैं। यह हमें सुरक्षा, अर्थव्यवस्था, व्यापार, पर्यटन व कई दूसरे पहलुओं में मदद करता है।" उन्होंने कहा, "यह इजरायल के लिए बहुत बड़ा आशीर्वाद है।”
गौरतलब है कि पिछले महीने भारत उन 127 देशों में शामिल था, जिन्होंने यरूशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया फैसले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र महासभा में लाये गए प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया था।
...