पीएम मोदी की विश्व बैंक ने की सराहना

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 08:18 AM IST

पीएम मोदी की विश्व बैंक ने की सराहना

विद्युतीकरण क्षेत्र में शानदार काम कर रहा है भारत, पीएम को मिली शाबाशी
May 4, 2018, 3:24 pm ISTNationAazad Staff
Electricity
  Electricity

देश के सभी गांवों तक बिजली पहुंचाने का दावा करने वाली मोदी सरकार के इस काम को विश्व बैंक ने मोदी सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्हे मोदी के दावे से भी आगे का काम बताया है। इसके साथ ही विश्व बैंक ने कहा कि बिजली पर काम सरकार के दावे से भी ज्यादा अच्छा हुआ है। वर्ल्ड बैंक ने कहा, भारत में करीब 85 फीसदी आबादी तक बिजली पहुंचाई गई है।

गौरतलब है कि सौभाग्य योजना के तहत सभी गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। सरकार का कहना है कि दिसंबर 2018 तक देश के सभी घरों में बिजली होगी। भाजपा सरकार ने 80 फीसदी घरों तक बिजली पहुंचने की बात कही थी। जानकारी के लिए बता दें कि  बांग्लादेश और केन्या में विद्युतीकरण की गति भारत के मुकाबले अधिक है।

विश्व बैंक द्वारा इस सप्ताह जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2010 से 2016 के बीच भारत ने प्रतिवर्ष 3 करोड़ लोगों को बिजली उपलब्ध कराई है। विश्व बैंक की लीड एनर्जी इकॉनमिस्ट विवियन फोस्टर ने कहा कि भारत में 85 फीसदी जनसंख्या तक बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंकड़ा भारत सरकार के दावे से अधिक है।

 उन्होंने कहा, 'यह आपको हैरत में डाल सकता है, सरकार अभी 80 फीसदी घरों में ही बिजली पहुंचने की बात कह रही है।' फोस्टर ने कहा कि पूरी दुनिया के विद्युतीकरण के 2030 के लक्ष्य तक भारत शेष आबादी तक भी बिजली पहुंचाने में कामयाब रहेगा।

...

Featured Videos!