Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 12:24 PM IST
भारत ने आयरलैंड को शुक्रवार को खेले गए दूसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 143 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाने के बाद मैन ऑफ द सीरीज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट के बूते आयरलैंड की पारी को 12.3 ओवर में 70 रन पर समेट दिया।
भारत के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लिए। उमेश यादव को दो सफलताएं मिलीं। सिद्धार्थ कौल और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला। भारत के लिए लोकेश राहुल ने 36 गेंदों में छह छक्कों और तीन चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सुरेश रैना ने 45 गेंदों में 69 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
आयरलैंड इस मैच में हमेशा से ही बैकफुट पर रही। पहले भारतीय बल्लेबाजों- मैन ऑफ द मैच लोकेश राहुल (70), सुरेश रैना (69) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर उसने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
गौरतलब है कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत का रनों की गिनती में ये अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है इससे पहले भारत ने 2017 में श्रीलंका को कटक में 93 रन से करारी शिकस्त दी थी।
...