भारत और सऊदी अरब के बीच हुए ५ समझौते

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:58 PM IST


भारत और सऊदी अरब के बीच हुए ५ समझौते

सऊदी अरब के युवराज मंगलवार को दो दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच पांच समझौते हुए। जिसमें ऊर्जा को लेकर नए करार और रक्षा सहयोग पर चर्चा की गई।
Feb 20, 2019, 5:22 pm ISTNationAazad Staff
PM Modi and  Mohammed Bin Salman
  PM Modi and Mohammed Bin Salman

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने बुधवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान दोनों देशों के बीच पांच समझौतो पर हस्ताक्षर किए गए।  इनमें ‘नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ में निवेश के लिए दोनों देशों ने एक सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर भी एक एमओयू हुआ।  दोनों देशों ने आवास के क्षेत्र में सहयोग के लिये भी एक एमओयू किया। प्रधानमंत्री ने संयुक्त वार्ता में सऊदी अरब को भारत का सबसे मूल्यवान स्ट्रैटिजिक पार्टनर बताते हुए कहा कि सऊदी अरब, भारत की ऊर्जा सुरक्षा का महत्वपूर्ण स्रोत भी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी ने कहा, भारत और सऊदी अरब के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध सदियों पुराने हैं। और यह सदैव सौहार्द्रपूर्ण और मैत्रीपूर्ण रहे हैं। हमारे लोगों के बीच के घनिष्ठ और निकट संपर्क हमारे देशों के लिए एक सजीव सेतु यानी है। पीएम ने कहा, आज हमने द्विपक्षीय संबंधों के सभी विषयों पर व्यापक और सार्थक चर्चा की है। हमने अपने आर्थिक सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का निश्चय किया है।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए मानवता विरोधी खतरे से दुनिया पर छाए कहर को क्रूर निशानी बताया। दौनों देशों ने इस बात पर सहमत हैं कि इस खतरे से निपटने के लिए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देशों पर सभी संभव दबाव बनाने की जरूरत है।

...

Featured Videos!