Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 11:42 AM IST
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का तीसरा और आखिरी टेस्ट आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेला जा रहा है । 3 मैच की सीरीज़ में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम के पास ये सीरीज़ जीतकर लगातार 9 टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। अगर दिल्ली टेस्ट ड्रॉ भी होता है को भी भारतीय टीम यह सीरीज जीत जाएगी।
गौरतलब है कि टेस्ट मैच में अब तक ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों ने सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है। वहीं भारतीय टीम घरेलू धरती पर लगातार सात सीरीज जीत चुकी है। इंडिया ने इस दौरान 23 मैचों में से 19 में जीत दर्ज की है।
वहीं श्रीलंका की टीम भारत में पहली बार कोई टेस्ट जीतने का सपना लेकर भारत आई थी। हालांकि इस दौरे पर श्रीलंकाई टीम की हालत खस्ता रही है। नागपुर में श्रीलंका को टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय स्पिनर्स के सामने श्रीलंका की बल्लेबाज़ी बिखरी हुई नज़र आई है। स्पिन अटैक की अगुवाई अश्विन कर रहे हैं जिन्होंने दूसरे टेस्ट में 8 विकेट चटकाए।
...