आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज है फ़ाइनल मुकाबला

Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 12:17 AM IST

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज है फ़ाइनल मुकाबला

बारिश के कारण मैच में हो रही रुकावट
Feb 3, 2018, 11:36 am ISTNationAazad Staff
Cricket
  Cricket

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को तौरंगा के बे ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय गेंदबाज़ों ने पहले बल्लेबाज़ी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को 47.2 ओवर में 216 रनों पर आउट कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था।

भारतीय गेंदबाज़ों ईशान पोरेल, शिवा सिंह, कमलेश नागरकोटी और अनुकूल रॉय ने दो-दो विकेट चटकाए। तो वहीं शिवम मावी ने एक बल्लेबाज़ को आउट किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज़्यादा 76 रन जोनाथन मर्लो ने बनाए।

टीम इंडिया ने लीग चरण सहित टूर्नामेंट में सभी पांचों मैच जीते हैं।  गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 203 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह बनाई है जबकि आस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से पराजित किया था।पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम ने अपना बेहतरीन क्षेत्ररक्षण दिखाते हुए चिर प्रतिद्वंद्वी टीम को मात्र 69 रन पर ढेर कर दिया था जो आईसीसी अंडर-19 विश्वकप इतिहास में ही किसी टीम का सबसे कम स्कोर है।  वहीं अगर आस्ट्रेलिया की बात करे तो टीम इंडिया ने इसे 100 रन से एक बार पहले मात दे चुकी है।

...

Featured Videos!