Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 06:37 PM IST
साल की शुरुआत होते ही मारुति, टाटा मोटर्स और होंडा मोटर्स ने अपने कार की कीमतें बढ़ाई तो वहीं अन्य कंपनियों ने भी कार की धामों में बढ़ोतरी कर दी है। स्कोडा अपने सभी वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी का कहना है कि इस साल के बजट में सीमा शुल्कों का बोझ ग्राहकों पर डालने के लिए कार की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जा रही है।
एक मार्च से स्कोडा ऑटो इंडिया अपने सभी मॉडलों के दाम एक प्रतिशत तक बढ़ाएगी जिससे प्रभावी बढ़ोतरी 10,000 से 35,000 रुपए रहेगी।' कंपनी का कहना है कि सीमा शुल्क बढोतरी के असर को कम करने के लिए वह इसके बाद कीमतों में चरणबद्ध तरीके से बढ़ोतरी करेगी।
आम बजट 2018 के बाद हाई एंड कार, मोटरसाइकिल पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है, जिससे विदेश से इंपोर्ट होकर भारत में बिकने वाले मोटरसाइकिल एवं कार की कीमत बढ़ जाएगी। जिसका बोझ सीधा-सीधा ग्राहकों पर पड़ने वाला है।
...