Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 06:28 PM IST
बेनामी संपत्ति रखने वालों के खिलाफ आयकर विभाग एंटी बेनाम एक्ट के तहत 30 लाख से अधिक की संपत्तियों के ‘टैक्स प्रोफाइल’ की जांच में जुट गई है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सीबीडीटी के चेयरमैन ने इस बार में जानकारी देते हुए कहा कि विभाग उन मुखौटा कंपनियों और उनके निर्देशकों के खिलाफ भी छानबीन कर रहा है, जिन पर सरकार की ओर से काले धन के खिलाफ अभियान के तहत रोक लगाई गई है।
आपको बता दे कि आयकर विभाग ने अब तक 621 संपत्तियों को अटैच किया है। इनमें कुछ बैंक खाते भी शामिल हैं। बेनामी ट्रांजेक्शन एक्ट के तहत अब तक लगभग 1800 करोड़ रुपये की जांच की जा चुकी है।
सरकार द्वारा जारी नोटबंदी के बाद बैंकों में संदिग्ध नकदी जमा कराने वालों के खिलाफ आयकर विभाग जल्द ही नोटिस जारी करेगा। इस बात की जानकारी मंगलवार को सीबीडीटी की ओर से दी गई।
नोटबंदी के बाद काले धन पर अंकुश लगाने के लिए सरकार की ओर से चलाए गए ‘ऑपरेशन क्लीन मनी’ के तहत बेनामी संपत्ति रखने वालों के खिलाफ आयकर विभाग शिकंजा जब्त कर रही है।
...