Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 11:07 PM IST
राजस्थान के उदयपुर में भारतीय लोक कला मण्डल के 67वें स्थापना दिवस के अवसर पर आगामी 22 फरवरी से लोकानुरंजन मेला, शिल्प मेला एवं नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन समाहरोह के तहत 22 से 24 फरवरी तक लोकानुरंजन मेले के आयोजन के साथ प्रतिदिन सायं संस्था के रंगमंच पर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखण्ड, मणिपुर, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, तमिल नाडु एवं गुजरात आदि विभिन्न प्रान्तों से आए लोक कलाकार अपनी-अपनी संस्कृति से को प्रदर्शित करेंगे।
इसी क्रम में 25 से 28 फरवरी तक दी परफोमर्स संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में स्वर्गीय देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
आयोजन शृंखला में 22 से 24 फरवरी तक लोकानुरंजन मेला तथा 25 से 28 फरवरी तक दी परफॉर्मर्स संस्थान के साझे में देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह होगा। इसमें देश के जाने-माने नाटककारों की प्रस्तुति शाम 7.30 बजे से होगी। वहीं 22 से 28 फरवरी तक रोज सुबह 11 बजे से शिल्प की प्रदर्शनी एवं बिक्री संस्था प्रांगण में होगी।
...