मुम्बई में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, सुरक्षा के लिहाज से एनडीआरएफ की टीम तैनात

Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 12:08 AM IST


मुम्बई में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी, सुरक्षा के लिहाज से एनडीआरएफ की टीम तैनात

8 जून से 10 जून तक मुंबई समेत महाराष्ट्र के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
Jun 7, 2018, 2:41 pm ISTNationAazad Staff
Rain
  Rain

मौसम विभाग ने मुंबई में 8, 9 और 10 जून के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहा जा रहा है कि इन तीन दिनों में मुंबई में भारी बारिश सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

सुरक्षा के लिहाज से ऐहतियातन एनडीआरएफ की तीन टीमों को तैनात किया गया है। मुंबई में पहले ही प्री मॉनसून बारिश के कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है। और अब मौसम विभाग की तरफ से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।  इससे पहले सोमवार को मुंबई में जमकर बारिश हुई थी। यहां 42 मिलीमीटर बारिश होने से शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया था।

वहीं 10-11 जून को सूरत और वलसाड में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा 10-11 जून को सूरत और वलसाड में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा केरल, तटीय कर्नाटक में भी यह चक्रवात भारी बारिश का कारण बन सकता है। उधर, बंगाल की खाड़ी में भी कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से 8 से 11 जून तक ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय में जमकर बारिश हो सकती है।

...

Featured Videos!