Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 05:40 AM IST
एनजीटी (नेशन ग्रीन ट्रिब्यूनल) ने दिल्ली के 4 स्टेशन पर एक -एक लाख रुपय का जुर्मना लगाया है. एनजीटी ने ये जुर्माना सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का पालन नहीं किये जाने पर लगाया है. बता दे की इसका कार्य वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने का होता है. विवेक विहार, आंनद विहार, शाहदरा, शकूर बस्ती वाले स्टेशनो पर जुर्माना लगाया गया है. इन चारों रेलवे स्टेशनों पर कचरे के प्रबंधन की कोई व्यवस्था नहीं किये जाने पर जुर्माना लगाया गया है.
इससे पहले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर एनजीटी ने दिल्ली के कई बड़े होटलों को फटकार लगाई थी. इन होटलों पर भी जुर्माना लगाया गया था. इस लिस्ट में राजधानी के कई बड़े होटल जैसे ललित, ताज पैलेस, क्राउन प्लाजा होटल शामिल थे.