सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव हुआ खारिज

Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:25 AM IST

सीजेआई के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव हुआ खारिज

चेयरमैन ने जल्दबाजी में महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करने का फैसला लिया है - कांग्रस पार्टी
Apr 24, 2018, 12:35 pm ISTNationAazad Staff
Venkaiah Naidu
  Venkaiah Naidu

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ लगाए गए महाभियोग के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है। राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडु ने महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करते हुए कहा कि नोटिस में बताए गए सभी पांच आरोप संदेह पर आधारित है इस लिए उन्हे स्विकार नहीं किया जा सकाता है। इसके साथ ही उन्होने कहा कि

इसके साथ ही उन्होने कहा कि सीजेआई पर लगाए गए आरोप न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमजोर बनाते है।गौरतलब है कि इस मामले के बाद कांग्रेस जस्टिस दीपक मिश्रा पर लगाए गए महाभियोंग मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।
कांग्रेस का मानना है कि चेयरमैन ने जल्दबाजी में महाभियोग प्रस्ताव को खारिज करने का फैसला लिया है। आपको बता दें कि दो दिन पहले 7 राजनीतिक दलों के 71 सांसदों ने दस्तखत करके वेंकैया नायडु को महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस दिया था।

बहरहाल बीजेपी नेता सुब्रमणियन स्वामी ने सीजेआई के खिलाफ महाभियोग को खारिज किए जान के फैसले का स्वागत किया है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस प्रस्ताव के खिलाफ संविधान बचाओं अभियान की शुरुआत की है।

...

Featured Videos!