आई.आई.एफ.टी में एमबीए के लिए अब एनटीए कराएगा प्रवेश परीक्षा

Wednesday, Jan 22, 2025 | Last Update : 11:33 PM IST


आई.आई.एफ.टी में एमबीए के लिए अब एनटीए कराएगा प्रवेश परीक्षा

आई.आई.एफ.टी में एम.बी.ए कोर्स में दाखिला लेने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एन.टी.ए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
Aug 26, 2019, 4:06 pm ISTNationAazad Staff
Exam
  Exam

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, आई.आई.एफ.टी में साल २०२० के लिए एम.बी.ए कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए खास खबर है दरसल इस साल एम.बी.ए कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन.टी.ए) आयोजित कराएगी। परीक्षा के लिए रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ९ सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा पैटर्न, सिलेबस  डीटेल्स  भी ९ सितंबर को जारी किया जाएगा। आई.आई.एफ.टी में एम.बी.ए कोर्स में दाखिला लेने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एन.टी.ए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।  परीक्षा १ दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

आई.आई.एफ.टी का एम.बी.ए (इंटरनैशनल बिजनस) ट्राईमेस्टर जनरल मैनेजमेंट प्रोग्राम है जिसमें छह ट्राइमेस्टर होते हैं। आपको बता दें कि सेमेस्टर छह महीने का होता है और ट्राइमेस्टर करीब तीन महीने का होता है। इसमें इंटरनैशनल बिजनस मैनेजमेंट पर फोकस किया जाता है।

आपको बता दें कि एमबीए कोर्स में दाखिला लेने के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम ५०  % अंकों के साथ पास की हुई ग्रेजुएशन डिग्री होना जरूरी है। तथा आरक्षित वर्ग को न्यूनतम मार्क्स में ५ % प्रतिशत अंकों की छूट दी गई है।

भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आई.आई.एफ.टी ) की स्थापना १९६३ में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त सार्वजनिक व्यापार निकाय के रूप में की गई थी। संस्थान देश के विदेशी व्यापार प्रबंधन को पेशेवर बनाने में मदद करने के लिए स्थापित किया गया था। २००२ में, संस्थान को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया।

...

Featured Videos!