Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 02:36 PM IST
दुनियाभर में पानी पीने के लिए लाखों करोड़ो लोग प्लास्टिक की बोतलों का इस्तमाल करते आ रहे है लेकिन क्या आप ये जानते है कि इस प्लास्तिक के बोतल से कितनी सारी बीमारियां हमारे शरीर में प्रवेश करती है। अमेरिका की एक गैर लाभकारी संस्था ओर्ब मीडिया की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इसमें पॉलीप्रोपिलीन, नायलॉन और पॉलीथिलीन टेरेफ्थेलेट जैसे तत्व मौजूद रहते हैं जो हमारे शरीर के लिए हानीकारक है।
शोध में बताया गया कि जो व्यक्ति एक दिन में एक लीटर बोतल बंद पानी पीता है वह प्रतिवर्ष प्लास्टिक के दस हजार तक सूक्ष्म कण ग्रहण करता है। शोध के अनुसार दुनियाभर से लिए गए बोतलबंद पानी के 93 प्रतिशत नमूनों में प्लास्टिक के अवशेष पाए गए हैं।
इनमें जिन 9 देशों के नमुने लिए गए है उनमें भारत, चीन, अमेरिका, ब्राजील, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मैक्सिको और थाईलैंड का नाम शामिल है। अगर आप ये सोच रहे है कि हम तो बड़े व अच्छे ब्रांड का पानी पीते है और उससे आपको कोई खतरा नहीं तो आप गलत है इस शोध में बड़े ब्रांड्डों के नाम भी शआमिल है।
शोधकर्ता के मुताबिक का मानना है कि पानी में ज्यादातर प्लास्टिक पानी को बोतल में भरते समय ही आता है, यह बोतल और उसके ढक्कन से आ जाता है।
इस शओध में बोतल बंद पानी में प्लास्टिक के अदृश्य कणों को देखने के लिए शोध दल ने विशेष डाई और नीली रोशनी का उपयोग किया। शोध में 100 माइक्रोंस और 6.5 माइक्रोंस के आकार के दूषित कणों की पहचान हुई।
...