Sunday, Jan 12, 2025 | Last Update : 01:18 AM IST
विवादित बयानों के लिए अक्सर चर्चा में बने रहने वाले तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने दावा किया है कि अगर उनकी पार्टी सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो वह हैदराबाद सहित राज्य के अन्य शहरों के नाम महापुरुषों के नाम पर रखने का ‘लक्ष्य’ रखेगी, जिन्होंने हमारे देश या तेलंगाना के लिए काम किया।
मिली जानकारी के मुताबिक जारी एक बयान में टी राजा सिंह ने इस बात की पुष्टी की है कि 16 वीं शताब्दी में इस क्षेत्र पर शासन करनेवाले कुतुबशाही वंश के शासकों ने भाग्यनगर का नाम बदलकर हैदराबाद कर दिया था उन्होंने कहा कि ऐसे ही कई और इलाके है जिनके नाम बदले गए है। इनमें सिंकदराबाद और करीमनगर भी शामिल है। बता दें कि हैदराबाद की गोशमहल विधानसभा सीट से टी राजा चुनाव लड़ रहे है।
और ये भी पढ़े : लोक सभा चुनाव से पहले अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने पर विचार - राज्य सरकार
इसके साथ ही टी राजा ने कहा, 'तेलंगाना में बीजेपी बहुमत से जीतेगी, तब हमारा पहला उद्देश्य राज्य का विकास करना होगा और दूसरा उद्देश्य हैदराबाद का नाम बदल कर भाग्यनगर करना होगा। बता दें कि टी राजा का यह बयान गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के अहमदाबाद का नाम कर्णावती करने के बयान के बाद आया है।
...