Monday, Jan 13, 2025 | Last Update : 10:48 PM IST
कांग्रेस नेता शशि थरुर ने मंगलवार को बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है तो वह 'हिंदू पाकिस्तान' बनने जैसे हालात पैदा करेगी। उन्होने कहा कि बीजेपी यहां ऐसा संबिधान लिखेगी जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं होगा।
ये बात शशि थरुर ने तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होने बीजेपी को लोकतंत्र से जोड़ते हुए कहा कि अगर चुनाव में वे जीतते है तो 'उनका लिखा नया संविधान हिंदू राष्ट्र के सिद्धांतों पर आधारित होगा जो अल्पसंख्यकों के समानता के अधिकार को खत्म कर देगा और देश को हिंदू पाकिस्तान बना देगा।इसके साथ ही उन्होने कहा कि उन्होंने कहा कि यह वो भारत नहीं होगा जिसके लिए महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद और बाकी स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष किया था।
...