Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:42 AM IST
जम्मू कशीमर के पुलवामा में आत्मघाती हमले के बाद एक तरफ जहां पाक अमन और शांती की गुहार लगा रहा है वहीं दूसरी तरफ पुलवामा के त्राल में एक बड़ा धमाका किया गया है। इस धमाके में एक इमारत ध्वस्त हो गई है, वहीं कुछ लोग जख्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकियों के निशाने पर सेना के जवान थे, लेकिन जवानों की समझदारी के कारण यह धमाका एक खाली इमारत में हुआ। बहरहाल पुलिस इस धमाके को लेकर जांच में जुटी हुई है। इलाके में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
पाकिस्तान की हरकतों की वजह से सीमा पर १४ फरवरी को पुलवाम में किए गए आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। खबरों के अनुसार, बीती रात तड़के ३ बजे त्राल सेक्टर के अमलार क्षेत्र में बड़ा धमाका हुआ। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और घटना की जांच की जा रही है। इस धमाके में एक आम नागरिक घायल हो गया है।
पहले आई खबरों में इसे आईईडी ब्लास्ट कहा गया था और माना गया कि इसे पेट्रोलिंग के लिए निकलने वाले सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के मकसद से बिछाई गई थी, हालांकि डीआईजी अतुल गोयल ने कहा कि इसे आईईडी धमाका नहीं कहा जा सकता।
...