Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 05:28 AM IST
जम्मू कश्मीर में शोपियां जिले के बद्रहामा जवूरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुक्रवार मुठभेड़ की खबर सामने आई है। गोलीबारी में एक अज्ञात आतंकवादी के मारे जाने की भी खबर है।माना जा रहा है कि सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने शोपियां के पंडुशन इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चला रही है। खबरों की माने तो सुरक्षाबलों ने कम से कम २-३ आतंकियों को घेर लिया है। एहतियातन इस पूरे इलाके को खाली करा लिया गया है और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
उधर, पुलवामा जिले के जाहिदबाग गांव में ५५ राष्ट्रीय राइफल (RR) के जवानों की एक गाड़ी को आई.ई.डी (इंप्रवाइज्ड एक्सप्लोजिव डिवाइस) के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की गई है। इस हादसे में जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन वाहन आंशिक रूप से गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके शीशे टूट गए हैं। गौरतलब है कि कि पुलवामा में ही सी.आर.पी.एफ के काफिले पर हुए एक आत्मघाती हमले में देश के ४० जवान शहीद हो गए थे।
माना जा रहा है कि इस वारदात के जरिए आतंकी पुलवामा हमले को एक बार फिर से दोहराने की फिराक में थे जो नाकाम रहा। सेना के अधिकारी भी यह बात कह रहे हैं कि ये हमला एक बड़ी घटना में तब्दील हो सकता था लेकिन सतर्कता बरतते हुए इसे नाकाम कर दिया गया है।
...