Wednesday, Jan 08, 2025 | Last Update : 11:18 AM IST
आईडीबीआई (IDBI) बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक का नाम बदलने का प्रस्ताव किया है। जिसे सोमवार को मंजूरी दे दी गई है। एलआईसी(LIC) के बैंक के अधिग्रहण के बाद इसका नाम बदलकर एलआईसी आईडीबीआई (LIC IDBI) बैंक या एलआईसी बैंक (LIC Bank) रखने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलाव इस बैंक का नाम LIC Bank ltd(लाईसी बैंक लि.) करने का भी सुझाव दिया गया है।
बता दें कि पहले IDBI बैंक का मालिकाना हक सरकार के पास था, जो अब एलआईसी (LIC) के पास है। बैंक ने अपने बयान में कहा कि लाइफ इन्श्योरैंस कॉर्पोरेशन (Life Insurance Corporation) यानी LIC ने २१ जनवरी को आईडीबीआई बैंक की ५१ फीसदी कंट्रोलिंग स्टेक के अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। इससे बैंक को बीमा कंपनी से २१,६२४ करोड़ रुपए की कुल पूंजी मिली है।
बता दें कि इससे पहले फंसा हुआ कर्ज बढ़ने से IDBI बैंक का घाटा करीब तीन गुना बढ़ गया। दिसंबर 2०१८ में समाप्त तीसरी तिमाही में बैक का घाटा बढ़कर ४१८५.४८ करोड़ रुपए पर पहुंच गया था।
...