ICSI CS Foundation Result 2019: आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन के रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

Tuesday, Dec 24, 2024 | Last Update : 07:05 PM IST


ICSI CS Foundation Result 2019: आईसीएसआई सीएस फाउंडेशन के रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

आई.सी.एस.आई ने सी.एस फाउंडेशन २०१९ परीक्षा के परिणाम की घोषणा कर दी है। परीक्षा देने वाले उम्मीदवार फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
Jul 25, 2019, 2:59 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

आई.सी.एस.आई ने सी.एस फाउंडेशन २०१९  (ICSI CS Foundation Results 2019)  द इंस्टीट्यूट्स ऑफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस फाउंडेशन की परीक्षा २०१९ के परिणाम घोषित कर दिए है। परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट  icsi.edu.  पर जारी किए गए हैं।

आई.सी.एस.आई सी.एस फाउंडेशन परीक्षा का आयोजन ८ और ९ जून को किया गया था।परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। ये परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड थी।  बता दे कि पिछले साल इसकी परीक्षा दिसंबर में २९ और ३० तारीख को आयोजित की गई थी।

ऐसे करें परिणाम चेक -

स्टेप १-  सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर icsi.edu. पर जाएं.

स्टेप २- अब रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप ३-  यहां मांगी गई सभी जानकारियां भरें।

स्टेप ४- आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

स्टेप ५-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

...

Featured Videos!