Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 05:12 PM IST
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (आईसीएसई) आज दोपहर ३ बजे १०वीं और १२वीं का रिजल्ट जारी करेगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org और www.results.cisce.org पर घोषित किए जाएंगे।
छात्र अपना रिजल्ट मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त कर सकेंगे। उम्मीदवारों को आईसीएसई या आईएससी को सात अंकों के आईडी कोड के साथ ०९२४८०८२८८३ पर भेजना होगा। जिसके बाद आपको अपना परिणाम दिख जाएगा।
इस साल आईसीएसई कक्षा १०वीं की परीक्षा २२ फरवरी से शुरू हुई थी और आईएससी (१२वीं) की परीक्षा ४ फरवरी से शुरू हुई थी। पिछले वर्ष आईसीएसई रिजल्ट ९८.५१ प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट ९६.२१ प्रतिशत रहा था।
यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट-
स्टेप-१ अपना रिजल्ट चेक करने के लिए www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं।
स्टेप २. १२वीं के छात्र ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करें और १०वीं के छात्र ISCE Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप ३. रिजल्ट पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें।
स्टेप ४. सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
...