कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगी रोक, भारत को मिली बड़ी कामयाबी

Saturday, Nov 23, 2024 | Last Update : 09:42 PM IST

कुलभूषण जाधव की फांसी पर लगी रोक, भारत को मिली बड़ी कामयाबी

कुलभूषण जाधव मामले में भारत को बड़ी जीत हासिल हुई है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने कुलभूषण जाधव की फांसी की सजा पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने पाकिस्तान को फांसी की सजा पर प्रभावी समीक्षा और पुनर्विचार करने का निर्देश दिया है।
Jul 18, 2019, 10:30 am ISTNationAazad Staff
Kulbhushan Jadhav
  Kulbhushan Jadhav

पाकिस्तान के जेल में बंद भारतीय नौ सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को बचाने में जुटी भारत सरकार को बड़ी जीत हासिल हुई है। अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आइसीजे) ने भारत सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए पाकिस्तान की ' सैन्य कोर्ट' की तरफ से जाधव को दी गई फांसी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। साथ ही पाकिस्तान को विएना समझौते का पालन नहीं करने पर फटकार लगाई है और आदेश दिया है कि भारतीय राजनयिकों को जाधव से मिलने की इजाजत (काउंसिलर एक्सेस) दी जाए।हालांकि कोर्ट ने जाधव की रिहाई समेत भारत की ३ मांग खारिज कर दी है।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय अदालत ने भारत की कई मांग को नहीं माना। आर्टिकल १३७ के तहत भारत की जाधव को लेकर पाकिस्तान की सैन्य कोर्ट की ओर से दिए गए सजा को खत्म करने की मांग कोर्ट ने खारिज कर दी। इसके अलावा भारत ने जाधव को तुरंत रिहा करने और सुरक्षित भारत भेजने की मांग की थी, जिसे खारिज कर दिया गया।

बता दें कि जाधव को पाकिस्तान के एक सैन्य कोर्ट ने जासूसी और आतंकवाद के आरोप में अप्रैल, २०१७ में फांसी की सजा सुनाई थी। भारत उसका कड़ा विरोध करते हुए मामले को आइसीजे ले गया था। आइसीजे में यह मामला तकरीबन दो वर्ष तक चला।

...

Featured Videos!