Wednesday, Jan 15, 2025 | Last Update : 02:38 PM IST
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप २०१९ - भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान का आगाज आज बुधवार साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में करने जा रही है जहां उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। मुकाबला दोपहर ३ बजे से शुरू होगा। भारत का विश्व कप में यह पहला मैच होगा जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। विश्व कप शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है और भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अपना अभियान शुरू करना है। अन्य ९ टीमें कम से कम १-१मैच खेल चुकी हैं। यहां बता दें कि साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान पर अब तक ३ मैच खेले हैं। एक मैच में उसे जीत मिली, जबकि दो में हार का सामना करना पड़ा।
टीम इंडिया अब तक २ बार वर्ल्ड कप जीत चुकी है, जबकि एक बार फाइनल और ३ बार सेमीफाइनल खेली है। एक बार सुपर सिक्स तक भी पहुंची है। दक्षिण अफ्रीका अब तक ४ बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है, लेकिन सभी में हारा है। हालांकि, उसका टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बेहतर है।
अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में चार मैच खेले गए हैं।इनमें से तीन बार दक्षिण अफ्रीका जीता है। भारत ने २०१५ के वर्ल्ड कप में पहली दक्षिण अफ्रीका को हराया था। हालांकि २०११ वर्ल्ड कप के बाद से वह कभी भी भारत को आईसीसी टूर्नामेंट में नहीं हरा पाया है। इस दौरान भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में उसे पांच बार शिकस्त दी है।
भारत की संभावित टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव में से।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम
फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रसी वान डर डुसेन, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वाइन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर, एडेन मार्कराम, तबरेज शम्सी, क्रिस मॉरिस।
...