Wednesday, Dec 25, 2024 | Last Update : 12:53 AM IST
इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट सी.पी.टी / CPT परीक्षा २०१९ का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार गुरुवार १८ जुलाई को शाम ६ बजे तक रिजल्ट जारी किया जा सकता है। परीक्षा परिणाम जारी होनें के बाद अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आई.सी.ए.आई( ICAI) की ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर देख सकते है| आप अना रिजल्ट एस.एम.एस /SMS के जरिए भी चेक कर सकते है इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर CACPT(space)Roll Number लिख कर ५८८८८ पर भेजना होगा।
आई.सी.ए.आई ने कॉमन प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) का आयोजन मई २०१९ में किया था। यह परीक्षा देश भर में करीब २५० केंद्रों पर आयोजित कराई गई थी। इन परीक्षाओं के लिए कुल २१,९३० उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट चेक -
१.सबसे पहले छात्र आई.सी.ए.आई की ऑफिशियल वेबसाइट www.icai.org पर जाएं
२.वेबसाइट के होमपेज पर (CA CPT Result 2019) लिंक पर क्लिक करें
३.इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर एंटर करे
४.डीटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें
५.इसके बाद सीए सी.पी.टी २०१९ रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा
६.आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें
...