CA Result 2019: आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट १४ अगस्त को होगा जारी

Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 03:35 AM IST


CA Result 2019: आईसीएआई सीए फाउंडेशन रिजल्ट १४ अगस्त को होगा जारी

सीए फाउंडेशन और फाइनल परीक्षा का परिणाम बुधवार १४ अगस्त को जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख पाएंगे।
Aug 12, 2019, 3:43 pm ISTNationAazad Staff
Results
  Results

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI), सीए (CA) मई-जून परीक्षा का रिजल्ट १४ अगस्त को जारी किया जाएगा। इस रिजल्ट को अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर देख पाएंगे। इसके अलावा आई.सी.ए.आई की अन्य वेबसाइट्स Icaiexam.icai.org , Icai.nic.in , Caresults.icai.org पर भी रिजल्ट देख सकते है।  

सी.ए रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी। सी.ए मई और जून फाउंडेशन रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थी अपने आपको रजिस्टर्ड भी कर सकते हैं, ताकि रिजल्ट का नोटिफिकेशन आपके पास आ जाए।

इसके अलावा सी.ए (CA) मई-जून परीक्षा का रिजल्ट छात्र एस.एम.एस से भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को सी.ए.सी.पी.टी स्पेस के साथ ६ अंकों का रोल नंबर लिखकर CACPT (Space) ५८८८८ पर भेजना होगा

ईमेल पर रिजल्ट पाने के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन

१ आईसीएआई की ऑफिशल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर

२ यहां होम पेज पर लॉगिन बटन पर क्लिक करके लॉगिन करें

३ अब आपके डैश बोर्ड पर दाईं ओर ईमेल पर रिजल्ट प्राप्त करने के बटन पर क्लिक करें। यहां आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

...

Featured Videos!