Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 03:31 AM IST
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (ICAI) ने कॉमन प्रोफेशियंसी टेस्ट (CPT), सीए फाइनल रिजल्ट (नया कोर्स और पुराना कोर्स) और सीए फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है। छात्र अपना रिजल्ट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in . पर देख सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट (ICAI) ने नवंबर और दिसंबर 2018 में परीक्षाएं आयोजित की थीं।
ऐसे देखें रिजल्ट
स्टेप १- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icai.org, caresults.icai.org और caresults.icai.org पर जाएं।
स्टेप २- यहां होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप ३- मांगी गई जानकारियां भरें।
स्टेप ४- सबमिट करें।
स्टेप ५- आपको रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
स्टेप ६- अपने रिजल्ट को भविष्य के लिए डाउनलोड करना न भूलें।
एसएमएस (SMS) के जरिए ऐसे करें रिजल्ट चेक-
ICAI CA Final Result Nov 2018 Final Exam (पुराना कोर्स): CAFNLOLD (सपेस) XXXXXX (रोल नंबर), उदाहरण- CAFNLOLD 000128
Final exam (नया कोर्स): CAFNLNEW (सपेस) XXXXXX (रोल नंबर), उदाहरण- CAFNLOLD 00012, अब इसे ५८८८८ पर भेज दें।
...