Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 06:27 AM IST
आईबीपीएस ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर यानी एसओ (SO) के मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। आईबीपीएस एसओ मेंस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आईबीपीएसई (IBPS) की ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना एडमीटकार्ड 27 जनवरी 2019 तक आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि आईबीपीएस ने यह भर्ती स्पेशलिस्ट ऑफसर के कुल 1599 पदों के लिए निकाली थी।
ऐस करे अपना एडमीट कार्ड डाउनलोड -
1. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ibps.in पर जाएं।
2. लिंक IBPS SO मुख्य परीक्षा एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
3. आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4. एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
5. उम्मीदवार भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट और एक फोटो व पहचान पत्र ले जाना न भूले। अगर कोई भी उम्मीदवार इसके बिना परीक्षा केंद्र पर जाते है तो उन्हे परीक्षा में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
...