Sunday, Nov 24, 2024 | Last Update : 04:37 AM IST
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रिजनल ग्रामीँण बैंकों में १२ हजार पदों पर वैकेंसी (IBPS RRB Notification 2019)निकाली है। आईबीपीएस ने ऑफिस असिस्टेंट, ऑफसर स्केल १, ऑफिसर स्केल २ और ऑफिसर स्केल ३ के पदों पर भर्ती निकाली है। १८ जून २०१९ से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि ४ जुलाई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा।
आईबीपीएस आरआरबी २०१९ के नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल १२ हजार पदों पर भर्ती होनी है। इसमें ७३७३ पद ऑफिस असिस्टेंट के हैं। वहीं, ऑफिसर स्केल १ के ४८५६ ऑफिसर स्केल २ के १७४६ और ऑफिसर स्केल ३ के २०७ पदों पर वैकेंसी है।
आवेदन के लिए शुल्क -
आईबीपीएस आरआरबी २०१९ के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ताओं को ६०० रुपए और अन्य आरक्षित वर्ग के आवेदकों को १०० रुपये परीक्षा शुल्क जमा कराना होगा।
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल १ की आईबीपीएस आरआरबी २०१९ प्री परीक्षा इस साल अगस्त महीने में आयोजित होगी। ऑफिसर स्केल २ और ३ की आईबीपीएस आरआरबी २०१९ प्री परीक्षा २२ सितंबर २०१९ को आयोजित होगी। प्री परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इसके बाद आईबीपीएस आरआरबी मुख्य परीक्षा २०१९ में बैठना होगा। आईबीपीएस आरआरबी २०१९ मेन्स एग्जाम सितंबर महीने के अंत तक आयोजित की जाएगी। मुख्य परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि ऑफिस असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू राउंड नहीं होगा।
...