Saturday, Jan 11, 2025 | Last Update : 09:32 AM IST
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (आईबीपीएस) क्लर्क प्रीलिम 2018 का रिजल्ट जल्द ही जारी कर सकता है। सूत्रों की मानें तो नतीजे 29 दिसंबर से पहले जारी किए जा सकते है। जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं। बता दें कि बैंक की यह परीक्षा 8,9,15 व 16 दिसंबर 2018 को आयोजित की गई थी।
परीक्षा के जरिए लगभग डेढ़ दर्जन बैंकों के करीब 7275 पदों पर भर्तियां होनी हैं। प्रारंभिक परीक्षा में सेक्शनों (इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी व रीजनिंग एबिलिटी) से प्रश्न पूछे जाते हैं। प्रश्नों की संख्या 100 होती है तथा प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है।
स्टेप 1:- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
स्टेप 2:- होमपेज पर क्लिक करें
स्टेप 3:- मांगी गई जानकारियां भरें
स्टेप 4:- अब सबमिट करें. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा
स्टेप 5:- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें
आबीपीएस क्लर्क मेन परीक्षा 2019
जो उम्मीदवार आईबीपीएस क्लर्क प्रीलिम्स 2018 परीक्षा में सफल होंगे वह 20 जनवरी को आयोजित होने वाली आईबीपीएस क्लर्क मेन परीक्षा 2019 में होने वाली परीक्षा में बैठ सकेंगे।
...