IBPS clerk notification 2019: आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन २०१९ जारी, १७ सितंबर से करें आवेदन

Sunday, Jan 05, 2025 | Last Update : 11:10 AM IST

IBPS clerk notification 2019: आईबीपीएस क्लर्क नोटिफिकेशन २०१९ जारी, १७ सितंबर से करें आवेदन

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आई.बी.पी.एस)/ IBPS Clerk recruitment २०१९ के लि‍ये आवेदन प्रक्रिया १७ स‍ितंबर २०१९ को शुरू होगी।
Sep 12, 2019, 4:56 pm ISTNationAazad Staff
IBPS
  IBPS

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आई.बी.पी.एस) / (Institute of Banking Personnel Selection - IBPS) ने क्लर्क भर्ती २०१९ (CRP CLERKS-VIII) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे है।  आवेदन करने की प्रक्रिया १७ सितंबर से शुरू होगी।  जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि ९ अक्टूबर २०१९ दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार www.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिमिनेरी और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। बता दें कि प्रीलिम्स परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी।जबकि रिजल्ट दिसंबर या जनवरी माह में जारी किया जाएगा। 

परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। इस परीक्षा का आयोजन १९ जनवरी  को किया जाएगा। 

शैक्षणि‍क योग्‍यता:  आवेदक ने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त भारतीय यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की ड‍िग्री ली हो

उम्र - न्यूनतम सीमा २० वर्ष और अधिकतम २८ वर्ष निर्धारित की गई है। जबकि एस.सी/एस.टी उम्मीदवार को आयु में ५ वर्ष और ओ.बी.सी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।

...

Featured Videos!