Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 02:27 PM IST
भारत के द्वारा की गई पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है तो वहीं भारत की सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। भारत ने पाकिस्तान के F16 को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसीमा में पाक का विमान घुस गया था। भारतीय सीमा में घुसने वाले पाकिस्तानी विमान को भारत ने ढेर कर दिया है।
वहीं पाकिस्तान की सेना दूसरी ओर दावा कर रही है कि पाकिस्तान ने दो भारतीय विमानों को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग क्रैश हो गया है। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। पाक सेना का दावा है कि एक पायलट जिंदा पकड़ा गया है, जिसे चोटे आई है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। जबकि दूसरा पायलट छिपा हुआ है। हालांकि भारत की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।
इस हमले को लेकर पाक सेना ये दावा कर रही है कि ये हमला उनके आत्मरक्षा के लिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम किसी भी जीत का जश्न नहीं मनाना चाहते है। इसके साथ ही पाक ये बात कह रहा है कि उसने F16 जेट का इस्तेमाल ही नहीं किया है। पाक का कहना है कि वे हमेशा अमन का पैगाम देते रहे है।
और ये भी पढ़े: IAF Air Strikes : पीएम मोदी के आवास पर बड़ी बैठक, देश में हाई अलर्ट
बहरहाल सुरक्षा कारणों से जम्मू कश्मीर, लेह, लद्दाख, पंजाब और दिल्ली के एयरपोर्ट बंद कर दिए गए है। इसके साथ ही श्रीनगर एयरपोर्ट को व्यवसायिक उड़ान के लिए रोक दिया गया है। यहां विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक आम नागरिकों के लिए रनवे अगले ३ घंटे तक के लिए बंद किया गया है।
...