Saturday, Dec 28, 2024 | Last Update : 01:24 AM IST
वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ को बुधवार को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) का चेयरमेन नियुक्त किया गया है। वह शुक्रवार को सेवानिवृत होने जा रहे है। बी एस धनोआ नौसेना प्रमुख सुनील लांबा की जगह संभालेंगे।
बता दें कि करमबीर सिंह नौसेना के नए प्रमुख बनाए गए हैं। चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख होते हैं और वरिष्ठतम सदस्य को इसका चेयरमैन नियुक्त किया जाता है। चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन के पास तीन सेनाओं के बीच तालमेल सुनिश्चित करने और देश के सामने मौजूद बाहरी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए सामान्य रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी होती है।
गौरतलब है कि चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी में सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख रहते हैं। सबसे वरिष्ठ सदस्य को इसका चेयरमैन नियुक्त किया जाता है। यह रस्मी पद वरिष्ठतम सदस्य को रोटेशन के आधार पर रिटायरमेंट तक दिया जाता है। धनोआ ३१ मई से अपने रिटायरमेंट तक सीओएससी के चेयरमैन बने रहेंगे।
कौन है धनोआ -
एयर चीफ मार्शल धनोआ राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे हैं। वह १९७८ में भारतीय वायु सेना की फ्लाइंग ब्रांच में अधिकारी बने थे। धनोआ पश्चिमी वायु कमान में एक फ्रंटलाइन फाइटर बेस की कमान, फाइटर ऑपरेशन और वार प्लानिंग के निदेशक, डीएसएससी में चीफ इंस्ट्रक्टर (वायु), वायु सेना मुख्यालय में वायु सेना (इंटेलिजेंस) के सहायक प्रमुख और दो ऑपरेशनल कमानों के वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी का पद संभाल चुके हैं। वह दक्षिण पश्चिम वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ और वायु सेना के उप प्रमुख भी रहे हैं।
...