Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 08:25 AM IST
हैदराबाद के मूसापेट इलाके में एक टीवी न्यूज एंकर ने रविवार को अपने अपार्टमेट की पांचवी मंजिल से छलाग लगाकर आत्महत्या कर ली। राधिका रेड्डी (36) नाम की ये महिला V6 न्यूज चैनल में काम करती थी।
राधिका ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इस नोट में राधिका ने लिखा है कि वह डिप्रेशन से गुजर रहीं थीं इसलिए उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया। इसके अलावा इस नोट में लिखा है कि 'मेरा दिमाग ही मेरा दुश्मन है।' साथ ही राधिका ने इस सोसाइड नोट में लिखा है कि मेरी मौत के लिए किसी और को दोषी ना ठहराया जाए।
मिली जानकारी के मुताबिक राधिका रविवार रात 9 बजे के बुलेटिन की ऐंकरिंग करने के बाद वह घर लौटी, लौटने के कुछ देर बाद ही बाद एंकर ने सुसाइड कर लिया। जिससे मौके पर ही राधिका की मौत हो गई। सूत्रो से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पैर में फ्रैक्चर होने के अलावा शरीर में कई जगह गहरे घाव थे।
राधिका का अपने पति से 6 महीने पहले ही तलाक हुआ था और वह अपने 14 वर्षीय बेटे के साथ अपने माता-पिता के घर पर रह रहीं थी।
...