Thursday, Jan 23, 2025 | Last Update : 04:38 AM IST
रविवार को भुवनेश्वप में हुए हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स मुकाबले में भारत ने जर्मनी को हरा कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने जर्मनी को 2-1 से मात दी।
बता दें कि भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार कांस्य पदक पर बव्जा जमाया है। भारत ने इससे पहले 2014-15 सीजन में इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था।
भारत ने 36वें मिनट में पहला गोल किया। भारत की तरफ से एसवी सुनील (20वें मिनट) और हरमनप्रीत सिंह (45वें मिनट) ने गोल किया। इस मैच में गोलकीपर सूरज कारकेरा का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
वहीं जर्मनी की बात करे तो पहले क्वार्टर में जर्मनी की टीम गोल करने में नाकाम रही। जर्मनी को 14वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर गोल करने का मौका मिला, हालांकि भआरत ने ये गोल होने नहीं दिया। भारतीय टीम को 54वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर हासिल हुआ।
केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की उपस्थिति में भारतीय टीम ने बेहतर´प्रदर्शन किया। भारत को मैच का पहला पेनल्टी कॉर्नर 41वें मिनट में मिला। आखिरी क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त आक्रामक खेल दिखाते हुए दो मिनट के भीतर तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किये।
...