भारत के टॉप 10 अमिरों में पतंजली के आचार्य बालाकृष्ण

Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 02:38 PM IST


भारत के टॉप 10 अमिरों में पतंजली के आचार्य बालाकृष्ण

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट में पतंजली के आचार्य बालाकृष्ण का नाम टॉप 10 में शामिल
Sep 26, 2017, 4:15 pm ISTNationAazad Staff
Balkrishna
  Balkrishna

हुरुन इंडिया ने हाल ही में देश के सबसे अमिरों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी पहले स्थान पर है। इस साल इनकी संपत्ती में 58 प्रतिशत की वृद्धी हुई है। हुरुन इंडिया के मुताबिक अंबानी की कुल दौलत२.५८ खरब बताई जा रही है।

वहीं पतंजली के सीईओं आचार्य बालाकृष्ण भी अब अमिरों की लिस्ट में शामिल हो गए है। आचार्य बालाकृष्ण की कुल संपत्ती ७० करोड़ बताई जा रही है। इस साल बालाकृष्ण की संपत्ती में ३२०  फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हुरुन इंडिया के इस लिस्ट में टॉप 10 में से 8
लोग नए है जो इस लिस्ट में शामिल हुए है।

...

Featured Videos!