Friday, Jan 17, 2025 | Last Update : 07:19 PM IST
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बेंगलुरु जाकर जनसभाओं को संबोधित करना कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को रास नहीं आया। भूख से मौतों को लेकर सिद्धारमैया ने योगी आदित्यनाथ पर तंज कसा है। उन्होने ट्विटर पर योगी आदित्यनाथ का राज्य में आने पर स्वागत तो किया और साथ में तंज कसते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं जैसे इंदिरा कैंटीन और राशन की दुकानें। इससे आपको अपने राज्य (उत्तर प्रदेश ) में भूख से मरने की समस्या से निपटने में मदद मिलेगी।
वहीं योगी आदित्यनात ने भी सिद्धारमैया को जवाब देते हुए ट्वीट कर कहा स्वागत के लिए शुक्रिया लेकिन कर्नाटक में आपने शासनकाल में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्याएं कीं, आपने ईमानदार अफ़सरों के तबादले भी कर दिए।
बहरहाल ट्विटर पर उनके फॉलोवर्स भी इसमें कूद पड़े और देखते ही देखते इस पर हजारों रिट्वीट और कमेंट आने लगे। आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता येदियुरप्पाकी की रैली में शामिल होने के लिए गए थे।
...