Thursday, Nov 28, 2024 | Last Update : 08:29 AM IST
13 राज्यों में आज भी आंधी-तूफान का अलर्ट है। दिल्ली में सोमवार को चली धूलभरी आंधी के बाद आज तेज बारिश का अनुमान है। सोमवार को रात 11:20 के करीब तूफान ने दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में दस्तक दी। सोमवार को आई आधी की तीव्रता 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की गई। तेज हवाओं से दिल्ली में कई जगह पेड़ और खंभे गिरने की खबर है। मयूर विहार समेत कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई।
वही उत्तराखंड में तूफान के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली के खंभे गिर गए जिससे कई इलाकों में अंधेरा छा गया। राज्य के सभी जनपदों में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।
राजधानी लखनऊ से सटे सभी इलाकों सहित गोंडा, बस्ती एंव गोरखपुर जोन को भी हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दे दिया गया है। तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रात भर में कई जिले चपेट में आ सकते हैं। तूफान की वजह से प्रशासन ने प्रदेश में कई जगह स्कूल बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है। गाजियाबाद, मेरठ समेत कई जगह मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे।
इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी -
असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा।