31,700 करोड़ में बिका 100 साल का हॉर्लिक्स

Tuesday, Nov 26, 2024 | Last Update : 05:51 AM IST

31,700 करोड़ में बिका 100 साल का हॉर्लिक्स

देश में सौ साल से एनर्जी सप्लिमेंट की तरह इस्तेमाल हो रहे हॉर्लिक्स को देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर (HUL) ने खरीद लिया है। भारत के कंज्यूमर गुड्स मार्केट की अब तक की सबसे बड़ी डील है।
Dec 4, 2018, 11:09 am ISTNationAazad Staff
Horlicks
  Horlicks

देश में एनर्जी सप्लिमेंट की तरह इस्तेमाल हो रहे हॉर्लिक्स और अन्य फूड प्रॉडक्ट्स को देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर (एचयूएल) ने खरीद लिया है। सोमवार को यह जानकारी दी गई की जीएसके कंज्यूमर के साथ विलय करेगी। यह डील 31,700 करोड़ रुपये की होगी, जो भारत के कंज्यूमर गुड्स मार्केट की अब तक की सबसे बड़ी डील है।

देश की सबसे बड़ी कंज्यूमर उत्पाद डील में जीएसके के एक शेयर के मुकाबले एचयूएल के 4.39 शेयर रखे गए। इस डील के साथ जीएसके के न्यूट्रिशन बिजनस के अलावा सेंसोडाइन, ओरल केयर ब्रैंड्स और ईनो, क्रोसीन समेत कई ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स भी अब एचयूएल को मिल गया है। हालांकि इस डील को 12 महीनों के भीतर पूरा किए जाने की उम्मीद जताई गई है।

इस डील के बाद एचयूएल के चेयरमैन संजीव मेहता के मुताबिक दी फूड एवं रीफ्रेशमेंट का बिजनेस बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा और यह कंपनी देश में सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार होंगी।

हॉर्लिक्स प्रथम विश्वयुद्ध (1914-18) के बाद  अंग्रेजों के साथ भारत आया था। जिसे भारत में काफी पसंद किया जाने लगा।  यहां बता दें कि इंग्लैंड में हॉर्लिक्स का ब्रांड 140 साल पुराना है और एचयूएल के साथ हुई इस डील में कंपनी का इंग्लैंड में कारोबार प्रभावित नहीं होगा। बता दें कि इंग्लैंड में इसकी ओनरशिप गैल्कसोस्मिथक्लाइ के पास ही रहेगी।

...

Featured Videos!