जहरीली शराब कांड: मरने वालों की संख्या पहुंची ११६, सीएम योगी ने जताई साजिश की आशंका

Friday, Jan 10, 2025 | Last Update : 09:48 PM IST

जहरीली शराब कांड: मरने वालों की संख्या पहुंची ११६, सीएम योगी ने जताई साजिश की आशंका

जहरीली शराब से हो रही मौतों पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने साजिश की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें एसपी के नेता शामिल थे। वहीं, जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा ११६ हो गया है।
Feb 11, 2019, 2:16 pm ISTNationAazad Staff
Death
  Death

उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आकड़ा १०० के पार पहुंच गया है। जबकि जहरीली शराब पीने के कारण यूपी में १६  और उत्तराखंड में १२ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने दोनों राज्यों में हुई मौतों को लेकर भाजपा (BJP) पर आरोपों का सिलसिला शुरु कर दिया है।

वहीं इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जहरीली शराब कांड में उन्हें साजिश की बू आ रही है, जिसमें एसपी शामिल हो सकती है। सरकार ने शराब कांड की जांच के लिए SIT टीम गठित की है। जिसके तहत अबतक १७५ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।  बता दें कि जहरीली शराब कांड के तहत सहारनपुर में अब तक ३९ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं सहारनपुर में १०  पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

इसके अलावा राज्य सरकार जहरीली शराब बनाने और बेचने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (रासुका) लगाने की भी तैयारी कर रही है। जहरीली शराब पीने के बाद १०० से ज्यादा लोगों की मौत हो जाने के बाद योगी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ १५ दिन का अभियान शुरू किया है।

...

Featured Videos!