Tuesday, Sep 10, 2024 | Last Update : 09:59 PM IST
हैंडसेट निर्माता कंपनी Huawei के सब ब्रांड हॉनर 10 लाइट स्मार्टफोन को आज लॉन्च किया जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस फोन का टीजर लॉन्च हो चुका है और हॉनर का यह फोन चीन में पहले से लॉन्च हो चुका है। हॉनर के आने वाले फोन में कंपनी वॉटरड्रॉप नॉच भी दे सकती है इस फोन की कीमत की बात करे तो ये फोन 15000 रुपए तक हो सकता है।
इस फोन में 6.21 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 6 जीबी रैम के दो वेरियंट हो सकता है। फोन में 8 लेयर की बात कही गई है। इसके साथ ही इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है और साथ ही यह एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें अपर्चर एफ/1.8, एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जबकि 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया गया है। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ऑनर 10 लाइट एक सेल्फी ओरियंटेड स्मार्टफोन होगा। फोन को फ्लिपकार्ट पर 8 जनवरी की रात 8 बजे लॉन्च किया जाएगा। वहीं अगर कैमरे की बात करे तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ फोन के फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होने की उम्मीद है। इसकी बैटरी की बात करे तो फोन में 3400 mAh की बैटरी दी गई है और यह 4जी, VoLTE, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस कनेक्टिविटी के साथ आएगा।
...