Saturday, Jan 18, 2025 | Last Update : 03:26 PM IST
भारत की साइना नेहवाल ने हॉन्ग कॉन्ग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। इस टूर्नामेंट में लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मेट्टे पोलसेन को 21-19, 23-21 से हराया।
इस टूर्नामेट में साइना नेहवाल की भीड़त अब चीन की चेन युफेइ से होगी। युफेन ने अगस्त में ग्लास्गो में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। बता दे कि ये विश्व स्तर की 11वीं नंबर की खिलाड़ी है।
डेनमार्क की बैडमिटन खिलाड़ी मेटे पॉल्सन को 46 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 23-21 से मात दी। साइना का सामना दूसरे दौर में नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी चेन युफेई से होगा. इसके अलावा, पुरुष युगल वर्ग में कश्यप और सौरभ को हार का सामना करना पड़ा है। क्वालीफायर मुकाबलों से मुख्य ड्रॉ में कदम रखने वाले कश्यप को पहले दौर में दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी लीड डोंग वेई ने 15-21, 21-9, 22-20 से मात दी।
वहीं पुरुष एकल वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन कश्यप को कोरिया के ली डोंग कियुन ने 15-21, 21-9, 22-20 सेमात दी । सौरभ इंडोनेशिया के टोमी सुगियार्तो के खिलाफ 15-21, 8-21 से हारकर बाहर हो गए।
...