राहुल गांधी को गृह मंत्रालय का नोटिस, भारतीय नागरिक होने के मांगे सबूत

Wednesday, Jan 01, 2025 | Last Update : 10:03 PM IST

राहुल गांधी को गृह मंत्रालय का नोटिस, भारतीय नागरिक होने के मांगे सबूत

राहुल गांधी की नागरिकता पर उठ रहे सवालों के बीच गृह मंत्रालय ने राहुल को नोटिस जारी कर १५ दिनों में जवाब मांगा है। भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने केंद्र से राहुल की नागरिकता को लेकर शिकायत की थी।
Apr 30, 2019, 12:28 pm ISTNationAazad Staff
Rahul Gandhi
  Rahul Gandhi

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता का मामला एक बार फिर से गरमा गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से राहुल गांधी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। राहुल गांधी से पूछा गया है कि आपकी ब्रिटिश नागरिकता को लेकर शिकायत की गई है, इस पर आप अपना रुख स्पष्ट करें और तथ्य सामने रखें। राहुल गांधी को इस संदर्भ में १५ दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है।

गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को यह नोटिस भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी की शिकायत पर भेजा है। स्वामी ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि २००३ में ब्रिटेन में Backops लिमिटेड नामक कंपनी का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इस कंपनी का पता ५१ साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैंपशायर एसओ२३ ९ईएच है और राहुल इसके एक निदेशक और सचिव थे। स्वामी ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया है कि कंपनी के १०-१० –२००५ और ३१-१०-२००६ को फाइल किए गए वार्षिक रिटर्न में राहुल की जन्मतिथि १९-०६-२०१७ अंकित हैं और नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है। १७-०२-२००९ को कंपनी को बंद (डिसलूशन अप्लीकेशन) करने के समय भी राहुल की नागरिकता ब्रिटिश बताई गई है।

स्वामी की इस शिकायत का हवाला देते हुए नागरिकता निदेशक ने राहुल गांधी से जबाब मांगा है। गौरतलब है कि अमेठी लोकसभा सीट पर २० अप्रैल को राहुल गांधी के नामांकन को लेकर आपत्ति जताई गई थी। जिसके दो दिन बाद निर्वाचन अधिकारी ने राहुल के नामांकन को सही पाया। बहरहाल अब ये मामला गृह मंत्रालय के पास पहुंच गया है।

...

Featured Videos!