Thursday, Jan 16, 2025 | Last Update : 07:32 AM IST
उत्तर प्रदेश के पिछड़े 8 जिलों के विकास के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात से लखनऊ में मुलाकात करेंगे। लखनऊ में यूपी के आठ पिछड़े जिले को लेकर बैठक की जाएगी इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राज्यमंत्री भी शामिल होंगे।
बता दें कि जिन आठ जिलों के लिए बैठक होनी है उसे नीति आयोग ने सबसे पिछड़े जिलों में शामिल किया है। इनमें चित्रकूट, बलरामपुर, बहराइच, सोनभद्र, श्रावस्ती, चंदौली, सिद्धार्थनगर और फतेहपुर शामिल हैं। इस बैठक के दौरान राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ 8 जिलों में विकास का एजेंडा तय करेंगे। साथ ही इस बैठक के दौरान राज्य की बेहतरी के लिए कैसे काम किया जा सकता है इस बात पर भी चर्चा होगी।
नीति आयोग ने देश भर में 115 सबसे पिछड़े जिलों को चिन्हित किया था, जिसमें से यूपी के ये आठ जिले भी थे. उत्तरप्रदेश के इन 8 जिलों के विकास की जिम्मेदारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दी गयी है। हाल ही में राजनाथ ने इन जिलों के विकास के लिए बनी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की. इसमें नीति आयोग के अधिकारियों के अलावा इन जिलों के अधिकारी भी शामिल हुए।
...