हजारों साल से प्रताड़ित हो रहे हैं हिंदू - मोहन भागवत

Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 01:18 AM IST

हजारों साल से प्रताड़ित हो रहे हैं हिंदू - मोहन भागवत

शिकागो में स्वामी विवेकानंद के 11 सितंबर 1893 को दिये गये चर्चित भाषण के 125 साल पूरे होने पर विश्व हिंदू कांग्रेस ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस मौके पर इस सम्मेलन में विश्व हिंदू सम्मेलन में करीब 2,500 लोगों मौजूद थे।
Sep 8, 2018, 12:11 pm ISTNationAazad Staff
Mohan Bhagwat
  Mohan Bhagwat

अमेरिका के शिकागो में आयोजित विश्व हिंदू कांग्रेस को संबोधित करने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी पहुंचे। इस मौके पर उन्होने कहां कि हिंदू किसी का विरोध करने के लिए नहीं जीते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो हिंदुओं का विरोध करते हैं।  यहां उन्होने कहा कि भागवत ने हिंदू समुदाय से एकजुट होकर मानव कल्याण के लिए काम करने की भी अपील भी की। इसके साथ ही उन्होने कहा कि हिंदू समाज में प्रतिभावान लोगों की संख्या सबसे अधिक है।

उन्होंने कहा कि हिंदू हजारों वर्षों से प्रताड़ित किये जा रहे हैं। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि वे अपने मूल सिद्धांतों का पालन करना और आध्यात्मिकता को भूल चुके हैं। सभी लोगों से साथ आने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि हमें साथ आना होगा। हिंदू समाज तब ही प्रगति के पथ पर चल सकेगा, जब वह समाज के रूप में कार्य करेगा।

इस कार्यक्रम में मोदी सरकार में नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि  पनगढ़िया कोलंबिया यूनिवर्सिटी से भी जुड़े हुए हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया था।

...

Featured Videos!