Wednesday, Nov 27, 2024 | Last Update : 09:15 AM IST
आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के मंसूबे के साथ बीजेपी अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए भरपूर कोशिश में जुट गई है। भाजपा हिंदू वोटरों का वोट पाने के लिए एक नई योजना बना रही है। इस योजना के तहत भाजपा उत्तरप्रदेश के तमाम छोटे बड़े मंदिरों व आश्रमों के आकड़े जुटा रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी इस रणनीति के जरिए धार्मिक स्थल के मुखिया से संपर्क करेगी और फिर उनके अनुयायियों तक पहुंचेगी।
बीजेपी ने एक फॉर्म तैयार की है और उसे 1.4 लाख बूथ इंचार्ज को दिया गया है. इस फॉर्म में धार्मिक स्थल का नाम, स्थान, प्रसिद्ध पुजारी और उनके मोबाइल नंबर भरने हैं। इसका उद्देश्य इन पुजारियों के जरिए मंदिर या मठों से जुड़े लोगों तक पहुंचने की है।
राज्य के उपाध्यक्ष जेपीएस राठौड़ ने कहा कि बूथ सेलेक्शन कमिटी की बैठक 16 अगस्त से 25 अगस्त के बीच होगी। उन्होंने कहा कि मैनेजमेंट कमिटी 29 लाख कार्यकर्ताओं की एक समर्पित टीम बनाएगा और उसमें से लगभग 11 लाख को ब्लॉक और जिला स्तर पर 40 लाख कार्यकर्ताओं का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए तैयार किया जाएगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं। और बीजेपी ने 2014 में यहां 73 सीटें जीती थी।
...