Sunday, Jan 19, 2025 | Last Update : 09:02 AM IST
सोमवार को दिल्ली एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगाए जाने के बाद कई लोगों ने इसका विरोध जताया है इनमें से ही एक है त्रिपूरा के राज्य पाल तथागत रॉय। तथागत रॉय ने ट्वीट कर ऐसा बयान दिया है जिससे सोशल मीडिया में खलबली मच गई है। तथागत रॉय ने ट्वीट कर कहा कि कभी दही हांडी, आज पटाखा, कल को हो सकता है प्रदूषण का हवाला देकर मोमबत्ती और अवार्ड वापसी गैंग हिंदुओं की चिता जलाने पर भी याचिका डाल दे ।
गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले साल दीवाली के मौके पर अधिक प्रदूषण फैलने के कारण वहा कि आबों हवा काफी हद तक जहरीला हो गई थी इसी के कारण कई लोगों को सांस लेने और स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याए हो रही थी। पटाखों के कारण प्रदूषण के खिलाफ कुछ लोगों ने कोर्ट में का याचिका दायर की थी। जिसके खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए दिल्ली एनसीआर समेत कई ईलाकों में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है।
...